आज गूगल का 22वां जन्मदिन, बनाया बेहद खास डूडल

आज गूगल का 22वां जन्मदिन, बनाया बेहद खास डूडल

दिग्गज सर्च इंजन Google का आज बर्थ डे है. इस मौके पर गूगल खास डूडल के ज़रिए गूगल अपना 22वां जन्मदिन मना रहा है. गूगल ओपेन करने पर कलरफुल डूडल दिखाई दे रहा है, जिसपर क्लिक करने के बाद सर्च रिजल्ट पेज पर रीडायरेक्ट हो रहा है. Google Doodle पर टैप करने पर शेयर करने का भी ऑप्शन भी दिया गया है. यानी कि इसे फेसबुक, ट्विटर और ईमेल के जरिए शेयर भी किया जा सकता है.

डूडल में Google के सभी एल्फाबेट को दिखाया है, जिसमें Google के पहले अक्षर को एक लैपटॉप स्क्रीन के सामने देखा जा सकता है, जिसके चारों तरफ गिफ्ट बॉक्स, एक केक और टॉफियां बिखरी हैं. इसक अलावा बाकी के 5 एल्फाबेट को एक फ्रेम में दिखाया गया है. आज गूगल दुनिया भर में सबसे बड़ा सर्च इंजन है, और ये 100 से ज्यादा भाषाओं में काम कर रहा है. Alphabet Inc, गूगल की पैरंट कंपनी है.भारत में भी गूगल ने अपने आपको लोकल लेवल पर तैयार किया है और इसमें कई भाषाओं को जोड़ा है.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks