मण्डलायुक्त ने कोविड-19 को लेकर जनपद के अधिकारियों के साथ की चर्चा

मण्डलायुक्त ने कोविड-19 को लेकर जनपद के अधिकारियों के साथ की चर्चा

मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन राजकीय मेडीकल काॅलेज का किया निरीक्षण

एटा। मण्डलायुक्त जी0एस0 प्रियदर्शी ने रविवार को अपरान्ह में एटा जनपद मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 के तहत एलवन अस्पतालों में शासन की मंशानुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। भर्ती मरीजों एवं चिकित्सकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, उन्हंे हर हाल में गुणवत्तापूर्ण खाना मुहैया कराया जाए, चुरथरा एवं बागवाला अस्पताल से खाने एवं मेडीकल ट्रीटमेंट को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत आगामी समय में नहीं मिलनी चाहिए। अस्पताल के नोडल अधिकारियों द्वारा गहनता से समीक्षा की जाए।

मण्डलायुक्त ने 217 करोड की लागत से जनपद में निर्माणाधीन राजकीय मेडीकल काॅलेज का भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त को कार्यदायी संस्था के जेई द्वारा जानकारी दी गई कि वाॅयस हाॅस्टल, गल्र्स हाॅस्टल, एडमिन ब्लाक, एकेडमिक ब्लाक, डायरेक्टर रेजीमेंट, टाइप 2, 3, 4, 5 आदि स्थानों पर कार्य प्रगति पर है, मेडीकल काॅलेज की वाउण्ड्रीवाल का कार्य पूर्ण हो चुका है, वर्तमान में लगभग 41 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। मण्डलायुक्त ने जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त निर्देश दिए कि एकेडमिक सेसन अतिमहत्वपूर्ण है, आगामी सत्र हर हाल में चालू किया जाना है। इसलिए आगामी सत्र से संबंधित कार्य को हर हाल में समय से पूर्ण कर लिया जाए, जिससे कि सत्र चालू हो सके।

इस अवसर पर एसएसपी सुनील कुमार सिंह, नोडल अधिकारीध्अपर जिलाधिकारी सतीश पाल, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एसडीएम सदर अबुल कलाम, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डिप्टी कलेक्टर अलंकार अग्निहोत्री, मेडीकल काॅलेज कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks