जन समास्याओं को लेकर इन्द्रपुरी में शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न


कांग्रेस चली मौहल्ले की ओर
जन समास्याओं को लेकर इन्द्रपुरी में शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न
जनता ने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
 मोदी नगर 27 सितम्बर । इंद्रा पुरी में जनता की जनसमस्याओं को लेकर  मुखिया भवन में मंगत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें शहर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा के समक्ष लोगों ने विभिन्न समस्याओं , जैसे वार्ड न०1 इन्द्रापुरी में सड़क नाली का ना बनना, कूड़े का ढेर लगना, जिससे बरसात में जलभराव, मच्छर पैदा होना जिससे खतरनाक बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ता है। सरकारी राशन की दुकानों पर नाप-तौल में अनियमितता, कार्ड धारको को राशन पूरा ना मिलना , कोरोना महामारी के समय वार्ड में नगर पालिका  द्वारा साफ-सफाई का ना करवाना, प्राइवेट स्कूलों के संचालन एवं फीस से सम्बंधित आदि समस्याओं को लोगों ने प्रमुखता से उठाया।
बैठक मे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने इन्द्रापुरी चूना भट्टी की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना और अपने वक्तव्य मे कहा कि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के सौतेले व्यवहार के कारण आज इन्द्रापुरी व चूना भट्टी क्षेत्र अपनी दयनीय स्थिति पर आसु बहा रहा है । जगह जगह नाली खडजों में गड्ढे, सड़कों का ऊँचा बनने के कारण नीचे पड़ने से मकानों में बरसात के समय  में  पानी भरना , पानी की निकासी सूचारू न होना व गलियों का गंदा पानी व कूड़ा  खाली पडे़ स्थानों पर पड़ना आदि समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है।
आशीष शर्मा ने कहा इन कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान कराने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी हर सम्भव संघर्ष करेगी । बैठक के उपरान्त सभी कांग्रेसी पदाधिकारियों ने इंन्द्रपुरी स्थित में फैली गंदगी स्थल का दौरा किया ।बैठक में इंटक के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नगर पालिका से संम्बधित विभाग जन समास्यों को सुनकर अधिकारी उनका समाधान नही करेगें तो उनके विरूद्ध जबरदस्त आंदोलन किया जायेंगा।
जिला महासचिव राधाकृष्ण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी सभी का समस्याओं के लिए संघर्ष करती है। उन्होनें सभी को जगरूक और संगठित होकर कांग्रेस को मजबूत करने पर बल दिया।
बैठक में  नंदकिशोर शर्मा जी, एडवोकेट मनोज गुर्जर जी, एडवोकेट सुनील कुमार जी, आकाश वर्मा, रोहित सिंह, शैलेंद्र कुमार, वीरपाल गुर्जर जी, निखिल शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, मास्टर प्रवीण शर्मा जी, अश्वनी गुर्जर जी,  हरेन्द्र कुमार, अमन, मोंटी, अभिषेक, मनीष, बिट्टू, नीतीश, अभय, अंकित कुमार निखिल, अरुण,और कालोनी के तमाम सम्मानित बुजुर्ग, युवा,तथा पुरूष मौजूद रहें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks