
*आगरा बिग ब्रेकिंग*
*आगरा में एक दिन की राहत के बाद फिर बड़ी कोरोना पोजेटिव की संख्या, आज 13 नए मामले आये सामने*
*आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 348*
*जांच रिपोर्ट आने के बाद आगरा पुलिस विभाग में खलबली*
*आगरा पुलिस लाइन की मैस में तैनात बोदला निवासी सिपाही फॉलोअर तेज बहादुर निकला कोरोना पोजेटिव*
*रोजाना सुबह शाम 150 सिपाहियों को बनाकर खिलाता था खाना*
*आगरा में मौत की संख्या हुई 07, आगरा के सदर निवासी सर्राफा व्यवसायी की कोरोना पोजेटिव से मौत*
*सर्राफा व्यवसायी को 21 अप्रैल को सांस की बीमारी के चलते आगरा एसएनएमसी कराया गया था भर्ती, हालात बिगड़ने पर हुई मौत, जांच रिपोर्ट में आये थे कोरोना पोजेटिव*
*प्रशासन के लिए अच्छी खबर आगरा में अब तक 36 कोरोना पीड़ित हुए पूरी तरह स्वस्थ*
आगरा में अब तक 4605 लोगों की हो चुकी है जांच ,
शहर में 70 हॉट स्पॉट पर प्रशासन की नजर,
*बढ़ते आंकड़ों में गिरावट लाना आगरा के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी / प्रमुख सचिव आलोक कुमार के लिए बड़ी चुनोती
शिव चौहान