वेश्यावृत्ति अपराध नहीं, वयस्‍क महिला को अपना पेशा चुनने का पूरा अधिकार

HC का बड़ा बयान- वेश्यावृत्ति अपराध नहीं, वयस्‍क महिला को अपना पेशा चुनने का पूरा अधिकार

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान अहम टिप्‍पणी की. देह व्‍यापार में शामिल होने के आरोप में पकड़ी गईं 3 युवतियों से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने तीनों को सुधार गृह से रिहा करने के आदेश दिए. साथ ही हाईकोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान कहा क‍ि किसी भी महिला को अपना पेशा चुनने पूरा अधिकार है. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि किसी भी वयस्‍क महिला को उसकी सहमति के बिना लंबे समय तक सुधार गृह में नहीं रखा जा सकता है.

बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि इममॉरल ट्रैफिकिंग कानून 1956 का मकसद देह व्यापार को खत्म करना नहीं है. इस कानून के अंतर्गत ऐसा कोई भी प्रावधान उपलब्‍ध नहीं है, जो वेश्यावृत्ति को अपराध मानता हो या देह व्यापार से जुडे़ हुए को दंडित करता हो. इस कानून के तहत सिर्फ व्यवसायिक मकसद के लिए यौन शोषण करने और सार्वजनिक जगह पर अशोभनीय कार्य करने को दंडित माना गया है.

जस्टिस चव्‍हाण ने सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट किया है कि संविधान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने और अपनी पसंद की जगह पर रहने का पूरा अधिकार है. इस दौरान जस्टिस ने वेश्यावृत्ति से छुड़ाई गई युवतियों को सुधारगृह से छोड़ने का निर्देश दिया. सितंबर 2019 को मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा ने तीनों युवतियों को छुड़ाया था. उन्‍हें सुधारगृह में भेज दिया गया था.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks