
#Etah…
कुल्हाड़ी से काटकर छोटे भाई की हत्या
◾साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव बाजरा के खेत में फेंका
◾शराब पीकर हुए झगड़े के बाद वारदात को दिया अंजाम
◾पुलिस ने आरोपी पकड़ा, निशानदेही पर शव किया बरामद
◾पिता की भूमिका संदिग्ध, गांव से हुआ फरार, तलाश जारी
ककरावली निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार जाटव पुत्र महेन्द्र जाटव स्वयं का ऑटो चलाता था। परिवार में सुनील के अलावा पिता और बड़ा भाई विनीत एवं छोटा भाई बॉबी भी शराब का सेवन करता है। शुक्रवार की रात शराब पीकर पिता एवं तीनों भाईयों में झगड़ा हो गया। सुनील के ताऊ डोरीलाल और ककरावली निवासी चौकीदार इस्माइल के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 9 बजे सुनील की बड़े भाई विनीत ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसमें पिता की भूमिका भी संदिग्ध रही। साईकिल पर शव रखकर गांव से करीब एक किलो मीटर दूर बाजरा के खेत में फेंक आए।
इस दौरान ग्रामीणों ने इन्हें देख लिया, चौकीदार की सूचना पर पिलुआ थाना पुलिस ककरावली गांव पहुंची। विनीत को गांव से गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में टूट गया और घटना की सच सच जानकारी देते हुए बाजरा के खेत से शव बरामद करा दिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार पिता महेन्द्र सिंह की तलाश जारी है।