
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नगर पालिका परिषद ने अपनी भूमिका निभाते हुए की एक बैठक
एटा समाचार
आज दिनांक को नगर पालिका परिषद ने संचारी रोग अभियान को गम्भीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद के सभा होल में एक वैठक का आयोजन किया गया जिसमे कई मुद्दों पर वर्तालाव की गई जहाँ पर अध्यक्षा नगर पालिका परिषद मीरा गांधी ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग बहुत ही गम्भीर समस्या है इसके लिये हम सभी को मिलकर लड़ना होगा ।
इसी पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद दीपकुमार ने इंडिया मार्का हैंडपम्पो को नियमत सही करने पर जोर देते हुए कहा कि वार्ड 1 से वार्ड 25 तक सभी हेंड पम्पो को सही कराया जाय जिससे किसी कोभी पानी की समस्या से नही जूझना पड़े । इसी पर उन्होंने सफाई व्यवस्था फाकिग पर भी जोर देते हुए फाकिग प्रभारी से भी नियमित हर वार्ड में समय से फाकिग कराई जाए।
जिसमे कर अधीक्षक मुन्नालाल, पूरिनिमा यादव, सभाषद सुनील यादव, आमोद दुवे, राजू दुवे, विकास यादव, सुनील शर्मा, कुलदीप शाक्य, आदि कर्मचारी व अधिकार गण । मौजूद थे ।