*एटा ~ अवैध शराब बरामदगी एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 04 किलो यूरिया खाद बरामद।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा *20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 04 किलो युरिया खाद* बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
दिनांक 24.04.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा लॉकडाउन शांति व्यवस्था ड्यूटी / चेकिंग के दौरान *मुखविर कि, अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बेचने की सूचना पर 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 04 किलो युरिया खाद ग्राम टपुआ से समय करीब 12.40 बजे बरामद की गयी एवं अभियुक्तगण मौके से फरार हुए* अभियुक्तगण द्वारा अवैध शराव तस्करी / बेचने / लॉकडाउन का उल्लंघन करने के संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध *थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 128/2020 धारा 60,62 आबकारी अधिनियम व 272, 188 ipc बनाम मुल्ले व मु0अ0स0 129/2020 धारा 60,62 आबकारी अधिनियम व 272, 188 ipc बनाम गब्बर* पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*भागे अभियुक्तगण का नामपताः-*
1- मुल्ले पुत्र इंद्रपाल निवासी टपुआ थाना अलीगंज एटा।
2- गब्बर पुत्र इंदरपाल निवासी टपुआ थाना अलीगंज एटा।
*बरामदगी*
20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 04 किलो युरिया खाद