
सकीट में कोविड-19 से जगं लड रहे पुलिस योद्दाओं पर व्यापारियों ने की पुष्प वर्षा
—————————————-
एटा ! आज शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए लॉक डाउन के चलते अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना आम लोगो के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वीरान सडको पर लोगो से अपने अपने घरों में रहकर आइसोलेशन करने का आग्रह करते हुए घूम रहे पुलिस के योद्दाओं पर व्यापार मन्डल के सदस्यों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह वर्धन किया गया ! इस अवसर पर कोतवाली सकीट के इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह, एस आई उदयवीर सिंह व मनोज कुमार एवं आरक्षी रामौतार, हरिओम यादव, सतेन्द्र सिहं, राजेश कुमार, सन्नी रघुवंशी, अमित कुमार, रिकूं सागर, शोबित कुमार, सुरेश चंद्र को सकीट व्यापार मंडल के अमित जैन, मुकेश जैन, ब्रम्ह कुमार वार्ष्णेय बगांली, आनंद, विनोद, नदंन, बसंत, मनोज, बब्बू मित्तल, अजय गुप्ता, पम्मी व गौरव आदि व्यापारियों ने पुष्प माल्यार्पण, पुष्प वर्षा एवं बैज लगाकर सम्मानित किया !