
*फोटो परिचय- नगर की सब्जीमंडी में लगी अपार भींड* मैनपुरी* *नगर की अस्थाई सब्जी मंडी में नही हो कोरोना रोकथाम गाइडलाइन पालन* *- गायव हो गई सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क भी, क्या अब नही फैल सकता कोरोना* *- रोज हो रही सैंकड़ो की भींड़ अब कोरोना फैलने के पीछे जिम्मेदार कौन* *कुरावली/मैनपुरी।* नगर के निकटवर्ती गांव गंगापुर के खेल मैदान में अस्थाई रुप से लगने वाली सब्जी मंडी में कोरोना रोकथाम की गाइडलाइन की रोज ही जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। सब्जी मंडी में रोज ही सैंकड़ो की भींड़ लगती है। लेकिन सब्जी की खरीद फरोख्त के दौरान न तो सोशल डिस्टेन्सिंग दिखाई है। और न ही मास्क दिखाई देता है। अब जिम्मेदार बताएं क्या कोरोना फैलने का खतरा टल गया है। शायद जिसके चलते कोरोना रोकथाम की गाइडलाइन का पालन नही हो रहा है। जब रोज ही कोरोना रोकथाम गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है इसके लिए आखिर कौन जिम्मेदार है। क्षेत्र के गांव गंगापुर के खेल मैदान में अस्थाई रुप से सब्जी मंड़ी लगाई जा रही है। रोज ही अलसुवह इस सब्जीमंडी में क्षेत्र के गांवों से किसान सब्जी बेचने के लिए आते है। तथा नगर के सब्जी व्यापारी सब्जियों को खरीदते है। सब्जी मंडी में सुवह सैंकड़ो की संख्या में भींड़ रोज एकत्र होती है। इस भींड़ में शामिल सब्जी बेचने वालों और खरीदने वाले व्यापारियों के चेहरे पर मास्क नही होता है। सबसे बड़ी बात यहां सोशल डिस्टेन्सिंग भी गायव हो गई है। शायद यहां पर कोरोना को दावत के लिए न्यौता दिया जा रहा है। वहीं प्रशासन की बात करें तो वाजार में विना मास्क मिलने पर झट से पांच सौ का चालान काट दिया जाता है। वहीं इस सब्जी मंडी में मास्क न लगाने पर कार्रवाई क्यों नही हो रही है। *कोरोना फैलने को मिल रहा बल* पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज कुछ ज्यादा ही निकल रहे है। अस्थाई सब्जी मंडी में कोरोना रोकथाम की गाइडलाइन का पालन न होने से कोरोना फैलने को वल मिल रहा है। नगर के लोगो में चर्चा है कि क्षेत्र में फैल रहे कोरोना के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है।