अधिकारियों की अनदेखी से अंधेरे में तिरंगा

एटा । अंधेरगर्दी कहें या जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों की घोर अनदेखी जो राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से खुल्लम खुल्ला खिलवाड़ किया जा रहा है । बाबजूद कोई भी जिम्मेदार अफसर इस ओर कार्यवाई करना तो दूर नजर डालने तक की हिम्मत नही जुटा पा रहा है । नतीजा थाना कोतवाली नगर इलाके के महिला थाना के ठीक सामने आगरा रोड पर एक हवेली पर दिन तो दिन रात के अंधेरे में राष्ट्रीय ध्वज हवा के झौखों के साथ लहलहाने को विवश है ।