
सीएससी से कोरोना संक्रमित व्यक्ति भागा
कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 की जांच की गयी जिसमें 53 लोगो ने अपनी जांच करायी।वही एक युवक निवासी आराजी लैन कोरोना जांच में पॉजिटिव निकल आया तभी पॉजिटिव की सूचना जैसे ही मरीज को लगी तो वह डॉक्टरों को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया।मरीज के भागने की जानकारी जव सीएचसी प्रशासन को लगीं तो हड़कम्प मच गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 आरके शुक्ल ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस पॉजिटिव मरीज की तलाश में जुटी गई।तथा कुछ घंटों बाद उसे पकड़ लिया और सीएचसी लाई जहाँ से उसे जिला अस्पताल एंबुलेंस के जरिए भेजा गया।