एक जगह तमंचा के दम पर तो दूसरी जगह जबरन की छेड़छाड़, पुलिस ने आना कानी के बाद किया मामला दर्ज

पुलिस की उदासीनता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त झांसी, एक जगह तमंचा की दम पर तो दूसरी जगह जबरन छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं।पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों पर हुई छेड़छाड़ के मामले औपचारिकता पूरी कर दर्ज कर लिया हालांकि समाचार लिखे जाने तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।पुलिस अपराधियों को पढ़ाने नाकाम रही। उक्त आरोप पीड़िताओं ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में लगाएं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए लगातार अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं और प्रयासरत भी हैं लेकिन स्थानीय पुलिस पर मुख्यमंत्री के आदेश का असर दिखाई नहीं दे रहा है मुख्यमंत्री के आदेश हवा-हवाई दिखाई दे रहे हैं।
थाना अंतर्गत दो जगह हुई छेड़छाड़ से नगर क्षेत्र में व्याप्त हो गया। छेड़छाड़ करने वालों में एक ने तमंचा लगाकर जबरन छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। तो दूसरे ने घर में अकेली पाकर महिला को जबरन छेड़छाड़ करने का प्रयास किया।जिसकी सूचना नगर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।और लोगों में भय व्याप्त हो गया।तारीख तो इस बात की है कि पुलिस ने पहले आना कानी की। हालांकि बाद में मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम लोहागढ़ में एक युवक ने घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़खानी कर दी एवं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। ग्राम लोहागढ़ निवासी पीड़ित ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि विगत 22 सितंबर को रात्रि करीब 8:00 बजे वह अपने घर पर थी। तभी ग्राम का ही प्रिंस नामक घर में घुस आया। और बुरी नियत से उसे पकड़ कर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने और चिल्लाने पर वह गालियां देता हुआ। जान से मारने की धमकी देकर भाग गया । उसके साथ आए। नंदराम नामक व्यक्ति ने भी तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी है । पुलिस ने धारा 452 ,354 ,504, 506 आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं थाना क्षेत्र के ग्राम बरनाया में मंदिर से घर वापस लौट रही एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने छेड़खानी कर दी। ग्राम वरनाया निवासी पीड़िता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनांक 24 सितंबर को सुबह करीब 6:00 बजे के लगभग वह मंदिर से वापस अपने घर की ओर आ रही थी । तभी ग्राम के ही धन सिंह ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया। और खेत की और खीचकर छेड़खानी करने लगा।विरोध करने और शोर मचाने पर उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने धारा 354, 504 ,506, आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks