
कोविड-19 की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को हरियाणा व बगांल की भांति उत्तर प्रदेश में भी पचास लाख रुपये का जीवन बीमा दिऐ जाने की पुरजोर मांग ——————————————–
एटा !भारतीय पत्रकार संघ ( एआईजे) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू आर्या ने हरियाणा और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोविड -19 के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को दस लाख रुपये का जीवन बीमा दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है तथा इन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों मनोहर लाल खट्टर और ममता बनर्जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू आर्या ने कहा है कि कोविड-19. के दौरान फील्ड में अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना कोविड-19 योद्दा बनकर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए वर्तमान हालातों में जीवन बीमा दिए जाने की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसके लिए भारतीय पत्रकार संघ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से भी उनके व पत्रकार हितों के प्रति संघर्ष करने वाले तमाम पत्रकार संगठनों ने भी पत्र लिखकर कोविड -19 के अन्तर्गत पचास लाख रुपये का शीघ्र जीवन बीमा कराऐ जाने एवं आवश्यक सुरक्षा दिए जाने की पुरजोर मांग की गई है ! राजू आर्या ने आगे कहा कि देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण काल में पत्रकार अपने जीवन व परिवार के भविष्य को दांव पर लगाकर पत्रकारिता का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में उनके जीवन एवं भविष्य की चिंता किया जाना बेहद जरूरी है। हरियाणा और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पत्रकारों को कोविड-19 के अंतर्गत दस लाख रुपये का जीवन बीमा किया जाना का प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश की सरकार भी अपने राज्य में कार्य कर रहे पत्रकारों को कोविड-19 के अंतर्गत पुलिस व स्वास्थ्य योद्दाओं की भांति रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए पचास लाख रुपये का जीवन बीमा तथा अन्य सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।