बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें

तमकुहीराज/पिछले दो तीन दिनो से लागातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है।धान की फसल पक कर तैयार है।अब उसे कटाई का समय है परंतु असमय कई दिनो से होरही लागातार बारिश के कारण अन्नदाता चिन्ता मे है। अगर बारिश का यही दौर कुछ दिन चलता रहा तो किसानों को काफी नुकसान होगा फसले खेतो मेही बर्बाद हो जाएगा। यही नहीं अगर समय से बारिश नहीं रुका तो आगामी गेहूँ की फसल की बुवाई भी प्रभावित होगी क्योंकि खेतो मे अभी पानी लगा हुआ है।जबकि आलू गोभी आदि फसले जिनका बुवाई का समय आ गया है इन फसलों का भी बुवाई नही हो पा रहा है।
तमकुहीराज
कुशीनगर।
About The Author
Post Views: 0