सड़क हादसा करने का बहाना करके कार सवार बदमाशों ने आलू से भरा ट्रक लूटा

एटा। थाना पिलुआ क्षेत्र के जीटी रोड स्थित फौजी ढाबा के पास कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर आलू से भरा ट्रक लूट लिया। बदमाश चालक और क्लीनर को कार में बैठाकर ले गए और मिरहची क्षेत्र में हाथ पैर बांधकर डाल गए। किसी तरह से दोनों ने हाथ पैर खोले और रात में ही ग्रामीणों को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। पुलिस ट्रक को बरामद करने में जुटी हैं।
जिला अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव तुर्रा प्रेम नगर निवासी चालक नीरज कुमार पुत्र प्रेम शंकर क्लीनर कुंवर सिंह निवासी खुर्जा जिला बुलंदशहर जारौंठ, अलीगढ़ से ट्रक में आलू के बोरा लादकर कानपुर के लिए जा रहे थे। सुन्ना नहर पुल पर पहुंचे तभी पीछे से सफारी कार सवारों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और कहा कि पीछे सड़क हादसा करके आया है। मना किया तो फौजी ढाबा पर कार आगे लगाकर ट्रक को रोक लिया।
बदमाशों ने कहा कि सड़क हादसा करके आए हो। दोनों लोग थाने चलिए और जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद कार सवार बदमाशों ने दोनों के हाथ पैर बांध कर गांव जारथर थाना मिरहची के पास डाल गए। किसी तरह से हाथ पैर खोलकर दोनों गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के फोन से पुलिस को खबर दी। पुलिस को लेकर ट्रक के पास पहुंचे तब तक बदमाश ट्रक को लेकर चंपत हो गए। चालक नीरज ने कार सवार बदमाशों के खिलाफ ट्रक और आलू लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एएसपी ओ.पी.सिंह ने बताया कि अलीगढ़ से कानपुर जा रहे आलू से लदे ट्रक चालक को सड़क हादसा करने का बहाना करके कार सवार बदमाशों ने रोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। चालक की तहरीर पर थाना पिलुआ में मुकदमा लिखाया गया है। थाना पिलुआ, मिरहची और स्वॉट टीम को खुलासा के लिए लगाया गया है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।