नगला हरचन्दी मे हरेन्द्र शास्त्रीजी के यह पहुंचेकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी

कासगंज की विधानसभा पटियाली मे आज पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष कुँ देवेन्द्रसिंह यादव ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ कई गांव का दौरा किया और लोगो के दुखदर्द मे पहुंचे ग्राम प्रतापपुर के स्व सुरेन्द्रसिंह भूरे पूर्व प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धर्मपत्नी की मौत पर व रामसेवक श्रीवास्तव की माताजी का स्वर्गवास हो जाने पर परिवार के लोगो से मिले और वही ग्राम नगला हरचन्दी मे हरेन्द्र शास्त्रीजी के यह पहुंचेकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और गांव घबरा में बालिस्टर यादव के पुत्र की मृत्यु पर परिवार के लोगो से मिले और वही ग्राम पीतमनगर हरोडा मे कुछ दिन पूर्व आपसी विवाद मे गोली लगने से जसवीर सिंह के भाई मृतक सत्यवीर के निधन व उनके गांव पहुंचे और सभी पुण्य आत्माओ को भगवान अपने श्रीचरणों मे स्थान प्रदान करे व उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे और वही काफी गर्मी को देखते हुए जहानवी भारत गैस बड़ी बगवास के मलिक विनीत कुमार सविता व सुधीर कुमार यादव ने पूर्व सांसद कुँ देवेन्द्र सिंह यादव और पूर्व विधायक हशमत उल्ला शेरवानी व अन्य सभी नेताओं को फूलमाला व सोल उडाकर स्वागत किया व जलपान व नाश्ता कराया और पूर्व सांसद कुँ देवेन्द्रसिंह यादव जी ने क्षेत्र की जनता से जुड़ी जनसमस्या भी सुनी।

इस अवसर पर हरिओम शर्मा, लक्ष्मनसिंह यादव, उरवेश उर्फ पप्पू यादव,रामनरेश यादव,महेन्द्रसिंह शाक्य,उनकी पत्नी रेशमादेवी शाक्य, सोरभ यादव,राशिद अली,दिलदार मियाँ, कन्हैया मिश्रा, हिमांशू शाक्य, ललित कुमार मिश्रा, सजय तोमर, गंगादीन शाहू, प्रमोद यादव,डाँ रोहित यादव, वाशिममियाँ, रोहित शाक्य, अवनीश बघेल, राजबहादुर यादव, डां वाहिदअली, करन उपाध्याय प्रधान बादल प्रजापति,प्रधान भूरे यादव, इशरतअली अंसारी, आदि बहुत से समाजवादी साथी मौजूदा रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks