प्रभारी जिलाधिकारी ने एलवन अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरथरा का किया निरीक्षण

एटा। प्रभारी जिलाधिकारी डा0 कंचन सरन ने मंगलवार को अपरान्ह में कोविड एलवन अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा अवागढ़ का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी डीएम ने सीएमओ के साथ एलवन अस्पताल के निरीक्षण में पाया कि डा0 सोहिब, डा0 शशांक, डा0 राजीव किशार, सीएचओ डा0 मनोज, मनीश, मुदित, वार्डवाॅय जियपाल, हरवेन्द्र, सलीम, फार्मासिस्ट कायमसिंह सहित कुल 24 मेडीकल स्टाफ की तैनाती की गई है।
प्रभारी डीएम ने मेडीकल टीम से खानपान, मरीजों की देखभाल के संबंध में जानकारी कर निर्देश दिए कि भर्ती कुल 24 मरीजों को गुणवत्तापूर्ण खाना मुहैया कराया जाए, साथ ही मेडीकल टीम द्वारा अपनी सिफ्ट के दौरान कम से कम दो या तीन बार मरीजों के पास जाकर उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कर उनका इलाज किया जाए। अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, अस्पताल में साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। उन्होंने इस दौरान भर्ती मरीज अंकित से फोन पर वार्ता कर स्वास्थ्य, खानपान के बारे में जानकारी की।
इस दौरान सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग सहित अन्य चिकित्सक, सीएचओ, वार्डवाॅय आदि मौजूद रहे।