
#Mainpuri…..
करीमगंज में बुखार से मचा है हाहाकार
◾23 दिनों में 12 मरीजों की मौत, 400 से ज्यादा बीमार
◾लखनऊ की स्वास्थय विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाला
कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद का गांव करीमगंज बुखार से जूझ रहा है। यहां 23 दिनों में बुखार से पीड़ित 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। 400 से ज्यादा लोग बीमार हैं। कई मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। गांव का परिषदीय विद्यालय अस्थाई अस्पताल में तब्दील हो गया है। यहां मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। लखनऊ से आई स्वास्थय विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए हैं। टीम ने सोमवार को घर-घर जाकर मरीजों का हाल जाना। साथ ही उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए।
जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बसे लगभग 4000 आबादी वाले गांव करीमगंज में 23 दिन से लगातार बुखार के मरीज मिल रहे हैं। गांव में अब तक 400 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें 12 मरीजों की मौत हो गई है। गांव के लोग डेंगू होने की बात कह रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग निजी पैथॉलॉजी की जांच को नकारता आ रहा था। अब स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में भी डेंगू की पुष्टि हुई है।