
एटा ब्रेकिंग किसानों को बंधुआ बनाना चाहती है सरकार जलेसर में सपा ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में जुलूस निकालकर जलेसर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन जलेसर — भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जलेसर पूर्व विधायक रणजीत सुमन के नेतृत्व में जुलूस निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने जलेसर नगर के निधौली चौराहा से सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सपाई जलेसर तहसील मुख्यालय पहुंचे । जहां जुलूस को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने कहा कि सरकार किसानों को कॉर्पोरेट जगत का बंधुआ बनाना चाहती है। ताकि किसान अपनी ही जमीन पर मजदूर बनकर रह जाये। उन्होंने कहा कि कोविड के नाम पर सरकार आपदा में अवसर तलाश रही है और लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं। वहीं बेरोजगारी चरम पर है नौकरी के नाम पर लोगों को 5 साल संविदा में ब्लैकमेल किया जाएगा। उन्होंने जनविरोधी नीतियों के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन जलेसर एसडीएम एसपी वर्मा तथा सीओ रामनिवास को सौंपा।