
एटा – थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता,थाना जैथरा क्षेत्र में हुई हत्या के प्रयास की घटना में फरार चल रहा आरोपी घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जैथरा पुलिस द्वारा थाना जैथरा पर पंजीकृत *मुअसं- 435/20 धारा 307, 323, 352, 504 भादंवि* में फरार चल रहे आरोपी को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 20.09.2020 को वादिया श्रीमती नीलम देवी पत्नी राजेश सिंह निवासी दहेलिया थाना जैथरा द्वारा थाना जैथरा पर इस आशय की सूचना दी गयी कि वादिया के पति का हफ्ते भर पूर्व किसी बात को लेकर अपने पड़ोसी सुशील से विवाद हो गया था जिसके सम्बन्ध में आज पंचायत हो रही थी तभी सुशील व उसके परिवारीजन अपनी लाइसेंसी बन्दूक और अवैध तमंचे व लाठी डंडे लेकर आ गए और गाली गलौज करते हुए पंचों व वादिया के पति के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिसमें वो बाल बाल बचे, बाद में गांव के अन्य लोग इकट्ठा हो गए जिन्हें देख वो तमंचे से फायर करते हुए गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गये इस सूचना पर थाना जैथरा पर *मुअसं:- 435/2020 धारा 307,323, 352, 504 भादंवि* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जैथरा को निर्देशित किया गया। दिनांक 21.09.2020 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रहे अभियुक्त दीपक पुत्र सुशील निवासी दहेलिया थाना जैथरा को घटना में प्रयुक्त एक तमंचा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर के साथ तरगवां चौराहे के पास से समय करीब 05.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त दीपक के विरुद्ध थाना जैथरा पर *मुअसं-436/2020 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम* पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- दीपक पुत्र सुशील कुमार निवासी दहेलिया थाना जैथरा एटा।
बरामदगी:-
1- घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर।