जन समस्याओं को लेकर शहर काग्रेंस कमेटी ने किया नगर पालिका पर जोरदार प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन


जन समस्याओं को लेकर शहर काग्रेंस कमेटी ने किया नगर पालिका पर जोरदार प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
मोदीनगर 21 सितम्बर। आज नगर पालिका परिषद मोदीनगर में जन समस्याओं को लेकर शहर काग्रेंस कमेटी, के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में विरोद्ध प्रदर्शन कर पाँच सूत्रिय ज्ञापन अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में लेखाकार ललीत त्यागी को सौंपा। आज प्रातः सैकड़ों की संख्या में शहर के कांग्रेसजन जोरदार नारेबाजी करतें हुए जन समस्याओं को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुँच कर अपनी मांगों से अवगत कराया।
ज्ञापन सौपने वाले में मुख्य रूप से इंटक प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राधाकृष्ण शर्मा, शहर सेवादल अध्यक्ष संजीव सैन, शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डा0 मंजुला शर्मा, महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ रजत राणा मौजूद रहें।
ज्ञापन में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में सिवरेज का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से जगह-जगह गलियों में खुदाई का कार्य किया जा रहा है। वार्डो में सिवरेज कार्य के पूर्ण न होने के कारण हल्की सी बरसात में जगह जगह गलियों में गडढों ,जल भराव, कीचड़ व धूल प्रदूषण से कोरोना जैसी महामारी में आमजन के जीवन पर प्रभाव डालने के साथ आने-जाने में भारी परेशानी आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत तिबडा रोड, पेट्रोल पम्प से रेलवे फाटक तक, गोविन्दपुरी क्षेत्र, देवेन्द्रपुरी क्षेत्र, सिकरी रोड़, आन्नद विहार कालोनी, फफराना रोड़ सहित अन्य सड़कों की हालत बहुत खराब है। ये सभी मार्ग क्षेत्र के विभिन्न गावों को जोड़तें है। सड़क खराब होने के कारण क्षेत्र वासियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। इन सभी मार्गाे को तत्काल प्रभाव से बनवाया जायें। जिससे क्षेत्र की जनता को आवागमन में परेशानी न हों।
मौहल्ला आर्दश नगर, पटेल नगर, राजेन्द्र नगर में पीने के पानी की सप्लाई सूचारू रूप से न होने के कारण वहाँ के निवासियों को पीने के पानी की किल्लत हो रही है तथा जगह-जगह सिवेरेज कार्य होने के कारण पाईप लाइन क्षतिग्रस्त होने से भी पीने का पानी दूषित हो रहा है।
पालिका परिषद क्षेत्र में जी0टी0 रोड़ पर राज चैपले से आगें पथ प्रकाश व्यवस्था सूचारू रूप से न होने कारण (पथ प्रकाश विद्युत पोल न होने के कारण) क्षेत्र वासियों को शाम के समय सड़क पर आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शाम के समय जी0टी0 रोड़ पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण दुर्घटना की प्रबल सम्भावना रहती है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए जी0टी0 रोड़ पर पथ प्रकाश की व्यवस्यथा होना अति आवश्यक है।
नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका द्वारा निर्मित शौचायलों में नियमित रूप से सफाई न होने के कराण नगर वासियों व महिलाओं को शौच आदि कार्य में भारी परेशानी का समाना करना पड़ता है। कोविड-19 को ध्यान में रखतें हुए शौचालयों की सफाई नियमित होंनी चाहिए। ज्ञापन सौपने के उपरान्त लेखकार ललीत त्यागी ने आवश्वासन दिया कि समस्त समस्याओं का शीद्य्र ही समाधान किया जायेंगा। इनके साथ कुंज बिहारी शर्मा, अंकित गोलय मौजूद रहें।
इस अवसर पर नानक चंद वर्मा, अशोक शर्मा , आत्म प्रकाश शर्मा, आकाश वर्मा, राहुल शर्मा, श्रीओम शर्मा, रवि सिंह, अनिल शर्मा, दयानंद शर्मा, रामपाल कश्यप, ए0पी0 शर्मा , रविन्द्र कुमार, अभय शर्मा, इकबाल गांधी, राजेन्द्र शर्मा, राकेश गर्ग,नंद किशोर शर्मा , हरिदत्त कसाना, सुनील वत्स, गुलबीर भारद्वाज, रोहित सिंह, शैलन्द्र, कामेश शर्मा, अंशुल , फकीर चंद, अकिंत कुमार, निर्मल पाल, हार्दिक सिंह, मून सिंह, अर्जुन शर्मा, रहीमुददीन, दुलाल, नौशाल अली, सलमान नकवी, अरमान नकवी, पवन कोरी, रामअवतार शर्मा,डा0 एसपी शर्मा, सतीश कुमार, सबूर अली, अरूण शर्मा, राजेन्द्र शर्मा सहित सैकड़ो काग्रेंसजन मौजूद रहें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks