पॉलिटिक्स के लालच में नेता कुछ भी कर सकते..!
धरना प्रदर्शन में मास्क ओर ना ही सोशल डिस्टेंस का हो रहा पालन..!

मुजफ्फरनगर।
कुछ नेता व उनके पार्टीवर्कर कोरोना वायरस जैसी महामारी को बड़े हल्के में लेकर सरकार के द्वारा लगाई गई पाबंदियो की खुलेआम धज्जियां उढा रहे हैं
तथा ना तो मास्क ओर ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं
सही कहा हैं किसी ने पावर पॉलिटिक्स के लालच में नेता कुछ भी कर सकते हैं,
ऐसे समय में जब हमें सावधानियां बरतनी चाहिए ओर सरकार के द्वारा बताई गई गाइडलाइंस को अपनाना चाहिए तथा सुरक्षित रहने के लिए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग करना चाहिए
लेकिन यहा ना तो प्रशासन का इन्हें डर हैं और ना ही कोरोना महामारी का
तथा इन नेतागणों के द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन में साफ साफ देखा जा सकता है कि उनके मास्क भी मुंह से नीचे तथा कुछ के तो चहरो पर मास्क ही नही है
सायद यह लोग कोरोना वायरस को भूल गए है,बस इनको राजनीति ही प्यारी है सरकार की गाइड लाइंस नही!