केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित कराये गये कृषक उपज व्यापार और आवश्यक वस्तु संशोधन बिल पारित किये जाने पर किसानों में काफ़ी रोष है किसानों की पीड़ा देखते हुये आज #अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल जी नेतृत्व में किसानों और कांग्रेसजनों ने मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में भारी विरोध प्रदर्शन किया हाथों में बिल विरोधी और सरकार विरोधी तख्तियां लिये किसान और कांग्रेसजन सरकार के ख़िलाफ़ भारी नारेबाज़ी करते पुलिस की सख्ती के बावजूद हुये मैरिस रोड पर बाहर आ गये और सरकार विरोधी नारेबाज़ी और तेज़ करने लगे I विवेक बंसल जी ने किसानों की उग्रता शांत करने के उद्देश से स्वयं ट्रैक्टर और हल चलाकर किसानों के उद्देश को शांत किया I इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की और प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकारें पूर्ण रूप से लोकतंत्र विरोधी हो गई हैं और अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज़ को सत्ता के मद में चूर होकर दबाने का प्रयास कर रही हैं अभी जो दो बिल संसद में पारित हुये हैं व पूर्ण रूप से किसान विरोधी है और उसमे किये गये प्रावधान से किसान अपनी हेई ज़मीन पर बंधुआ मज़दूर बनकर रह जायेंगे और भाजपा के चहेते कालाबाज़ारी करने वाले लोग मालामाल हो जायेंगे कांग्रेस पार्टी ने किसानों के हित के लिये काफ़ी कार्य किये थे कृषि क्षेत्र में यंत्रों की भरमार कांग्रेस की सोच का परिणाम है चाहे नलकूप से सिंचाई हो खेतों की जुताई हो बुवाई हो सभी क्षेत्रों में आज आधुनिक यंत्र उपलब्ध हैं जिससे किसानों को खेतीबाड़ी करने में काफ़ी सहायता मिल रही है I बिचौलियों से किसानों को बचाने के उद्देश से कांग्रेस पार्टी शासनकाल में हर बड़े कसबे में शहर में और तहसील मुख्यालयों पर कांग्रेस की सरकारों ने कृषि उत्पादन मंडियां बनाई जिससे उन्हें बिचौलिये आडतियों से काफ़ी हद तक छुटकारा मिला लेकिन अब सरकार किसानों को पुनः उसी जाल में जकड़ने का कार्य कर रही है सरकार के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे I कांग्रेस पार्टी उनके हितों की रक्षा के लिये सरकार से संघर्ष करेगी और उनके संघर्ष में उनका साथ देगी I इस अवसर पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा० अनिल चौधरी ने भी किसानों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनके संघर्ष में उनके साथ है और हर कदम पर उनका साथ देगी I कार्यक्रम के समापन पर माननीय राष्ट्रपति जी को संबोधित एक ज्ञापन इस मांग के साथ कि इन बिलों को लागू न किया जाये ए.सी.एम. दुतीय श्री रणजीत सिंह जी को दिया I