
एटा ~ थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, लूट की योजना बना रहे दो शातिर पेशेवर अपराधी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार, अवैध असलहा कारतूस तथा छुरा बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार के निर्देशन में लुटेरों/चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जलेसर पुलिस द्वारा लूट की योजना बना रहे दो शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहा कारतूस तथा छुरा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 19.09.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बड़ी दरगाह के सामने घुसलखानों की आड़ में छुपकर लूट की योजना बना रहे दो शातिर अभियुक्तों को 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक छुरा सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर पर *मु0अ0सं0 - 393/2020 धारा 398/401 भा0द0वि0, मु0अ0सं- 394/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 395/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट* के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
1- पंकज पुत्र भूप सिंह निवासी बारी का चौक कस्बा जलेसर, एटा।
2- बुन्दू पुत्र रनवीर निवासी मोहल्ला नकटा कुआं कस्बा जलेसर, एटा।
बरामदगी
1- 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
2- एक अवैध छुरा