राज्यसभा में उठाया एटा मैनपुरी रेल सुविधा विस्तार का मुद्दा

*#Etah…* *राज्यसभा में उठाया एटा मैनपुरी रेल सुविधा विस्तार का मुद्दा* *◾राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने नियम 180 के अंतर्गत लोक महत्व का प्रश्न रखा* ◾सरकार से एटा से तेज गति की रेल गाड़ी चलाने के साथ ही पांच सूत्रीय मांग रखी ◾जनसंख्या नियंत्रण का भी मुद्दा उठाया ◾सांसद ने कहा कि 2018-19 में उठाए गए प्रश्न पर आश्वासन तो मिले लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ◾जिससे विकास के इस दौर में एटा एवं मैनपुरी रेल सुविधाओं से वंचित हैं। *◾ये हैं पांच सूत्रीय प्रमुख मांग* ▪️एटा-आगरा पैसेंजर को सुपर फास्ट ट्रेन में परिवर्तित किया जाए। ▪️एटा से लखनऊ, प्रयागराज व दिल्ली जाने के लिए एक-एक कोच दिल्ली टूंडला रेल लाइन से जोड़ा जाए। ▪️इंदौर-भिंड-इटावा रेलगाड़ी को मैनपुरी से जोड़ा जाए। ▪️मैनपुरी-इटावा पैसेंजर गाड़ी 7190 का समय चार बजे के बजाय सुबह आठ बजे किया जाए। ▪️फर्रुखाबाद से मैनपुरी होते हुए आगरा तक नई रेलगाड़ी चलाई जाए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks