
#Lucknow…
59 करोड़ रुपये ठगने का आरोपी अलास्का कंपनी का एमडी गिरफ्तार
◾निवेशकों को देता था 60 प्रतिशत लाभ का झांसा
◾550 से अधिक लोगों को बनाया ठगी का शिकार
लखनऊ के गोसाईंगंज में अलास्का रीयल एस्टेट व अलास्का कमोडिटीज कंपनी खोलकर 59 करोड़ रुपये ठगने का आरोपी हरिओम यादव शनिवार सुबह एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ गया। हरिओम ने निवेश की गई रकम पर हर साल 60 प्रतिशत लाभ का झांसा देकर 550 से अधिक लोगों को ठगा है। उसके खिलाफ गोसाईंगंज, कृष्णानगर और विकासनगर में कई एफआईआर दर्ज हैं। गोसाईंगंज पुलिस ने बीते मंगलवार को उसके गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। एसटीएफ के एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि गोसाईंगंज के सक्टू का पुरवा निवासी हरिओम को सुल्तानपुर रोड स्थित चांदपुर सराय गांव से सुबह करीब पांच बजे पकड़ा गया।