
#Etah…
केनरा बैंक का कर्मचारी सहित 26 आए कोरोना पॉजिटिव
◾जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2146 हुई
◾स्वस्थ मरीजों की संख्या 1200 पर पहुंची
◾एक्टिव केस की संख्या 474 हुई
◾शनिवार को सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज 12 लहुसन मंडी में मिले
जिले में शनिवार को एंटीजन किट से की गई जांच में जलेसर के बड़ा बाजार का वृद्ध और एक युवक को कोरोना पॉजिटिव मिला। वहीं मिरहची क्षेत्र की किशोरी, एक वृद्ध, निधौलीकलां के गांव नगला बरी में एक किशोरी पॉजिटिव मिली। वहीं लहसुन मंडी में तीन बुजुर्ग, पांच युवक, दो महिला अधेड़ सहित दो किशोरी पॉजिटिव मिली। शहर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में युवक, शांतिनगर में अधेड़ महिला, शृंगार नगर में दो युवक सहित केनरा बैंक का एक कर्मचारी संक्रमित मिला। वहीं नोएडा से आई रिपोर्ट में चार लोग पॉजिटिव मिले।