
*#Etah…* *अपर आयुक्त डा0 कंचन सरन, एसएसपी सुनील कुमार ने थाना समाधान दिवस का किया निरीक्षण* *◾जिला अस्पताल एवं एलवन अस्पताल में परखी व्यवस्थाएं* *◾ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण को कहा* सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग को निर्देशित किया अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले एवं कोविड की जांच कराने हेतु आने वाले व्यक्तियों हेतु प्रथक से व्यवस्था की जाए, जिससे कि कोविड से असंक्रमित व्यक्ति, संक्रमित होने से बच सकें। कोविड एलवन अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागवाला के निरीक्षण में किचन में साफ सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त कर ठेकेदार को साफ सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए। मेडीकल टीम को गुणवत्तापूर्ण खाना देने को कहा। इस दौरान कोविड संक्रमित व्यक्ति अरित्रा शाह, कृण कुमार से फोन पर वार्ता कर हालचाल लिया। इसके बाद थाना समाधान दिवस बागवाला का औचक निरीक्षण में कहा कि भूमि विवादों के निस्तारण पर प्रमुखता से जोर देने के साथ थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्रमुखता से लेने को कहा।