
*सुप्रीम कोर्ट ने किया जवाब तलब, कितने पुलिस स्टेशन में लगे CCTV कैमरे* *दो महीने में मांगा राज्यों से जवाब* नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने बुधवार को पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरों की हालत पर जानकारी मांगी है। कोर्ट ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से 24 नवंबर तक इस पर जवाब देने के लिए कहा है। दरअसल कोर्ट ने ये सवाल अपने दो साल पुराने उस निर्देश के संबंध में पूछा है जिसमें सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा गया था।