रिश्वतखोरी के आरोप में दो लेखपालों को जिलाधिकारी नें किया निलंबित

रिश्वतखोरी के आरोप में दो लेखपालों को जिलाधिकारी नें किया निलंबित
फर्रुखाबाद
फरियादियों से रिश्वत मांगने और कार्य में लापरवाही करने के मामले में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें दो लेखपालो को सस्पेंड कर दिया| जिससे हड़कंप मच गया|
डीएम मानवेन्द्र सिंह नेंसमाधान दिवस के दौरानशिकायत मिलने पर कंपिल क्षेत्र के लेखपाल रोहित अवस्थी, तहसील कायमगंज के लेखपाल अरुण कुमार डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया| रोहित अवस्थी पर काश्तकार से रिश्वत मांगने, कार्य न करने की धमकी देेने, खसरा दाखिल न करने एवं आय,जाति व मूल निवास प्रमाण पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण न करने और तहसील कायमगंज के लेखपाल अरूण कुमार को मृतक श्री अमर सिंह पुत्र रघुवरदयाल की विरासत उनके विधिक वारिसानों के नाम अंकित न करने के कारण दोनों पर कार्यवाही की गयी है|
डीएम के साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें नवाबगंज, मेरापुर में समाधान दिवस में समस्याओं को सुना| डीएम ने समस्त लेखपाल और कानून-गो को निर्देश दिये कि बार-बार कब्जा करने वालों पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जाये। विवादित चकमार्गों की पैमाइश कर व मिट्टी डलवायें व सहयोग न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ ही अबैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्यवाही के कड़े निर्देश दिये|

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks