
कन्नौज में दिव्यांग को सिपाही द्वारा मारने पीटने तथा अपमानित करने को लेकर दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने योगी सरकार की पुलिस को लिया आड़े हाथ
दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने कहां-
आज भाजपा सरकार में पूरे उत्तर प्रदेश में चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग भाइयों के साथ योगी सरकार की पुलिस कर रही है सौतेला व्यवहार, सरकारी विभागों में दिव्यांगों की नहीं हो रही कहीं सुनवाई।
दिव्यांग भाई के साथ ऐसा कृत्य करने वाले पुलिसकर्मी को सरकार तत्काल करे बर्खास्त नहीं तो पूरे प्रदेश के दिव्यांग सड़क पर उतरने के लिए होंगे दिवस ।।