बुढ़ाना थानाप्रभारी के पी सिंह व समस्त स्टाफ ने गुलदस्ता व गले लगाकर एवं मिठाई खिलाकर एस आई राकेश शर्मा को माल्यार्पण कर ससम्मान दी विदाई

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना थानां क्षेत्र के गढ़ी सखावत चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा का ट्रांसफर हो गया था तथा राकेश शर्मा को एसएसपी अभिषेक यादव ने नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें थाना नई मंडी क्षेत्र की चौकी ग़ांधी कालोनी चौकी इंचार्ज बनाया गया हैं, जिसपर आज एस आई राकेश शर्मा को थानां बुढ़ाना प्रभारी के पी सिंह व पुलिस स्टाफ ने
ससम्मान माल्यार्पण कर विदाई समारोह कर भावभीनी विदाई दी
इस अवसर पर थानाप्रभारी बुढ़ाना के पी सिंह व पुलिस स्टाफ ने ड्यूटी निभा रहे अपने साथी को विदाई के दौरान सबने फूल गिफ्ट भेंट कर एस आई राकेश शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस अवसर पर बुढ़ाना थानाप्रभारी के पी सिंह ने राकेश शर्मा को गले लगाया और कहा की पुलिस की साफ-सुथरी छवि को बनाए रखने में राकेश शर्मा ने अपार सहयोग किया है
तथा अपराधियों के मंसूबों को हमेशा धराशायी करके रखा जो एक सराहनीय भी है
तथा वही राकेश शर्मा की सराहना करते हुए फुलदस्ता व गले लगाकर मिठाई खिलाकर ससम्मान विदा किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की, इस दौरान थाने का पुलिस स्टॉप मौजूद रहा।