
आज कनक भवन के समीप स्थित मंदिर श्री राम आश्रम के महंत श्री प्रभु दास शास्त्री जी महाराज का साकेत वास सुबह 10:00 बजे हो गया साकेत वासी महाराज जी फैजाबाद में श्री हर्षण हृदय संस्थान में भर्ती थे वह शुगर और ब्लड प्रेशर से ग्रसित थे श्री महाराज जी की शोभा यात्रा 17 सितंबर को सुबह 8:00 बजे सरयू नदी के लिए प्रस्थान करेगा आप सभी की उपस्थिति आवश्यक है साकेत वास महाराज जी के साथ उपवास के मौके पर के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विंध्यवासिनी शरण पांड्या ,श्री राम आश्रम के उत्तराधिकारी महंत श्री जयराम दास जी ,पत्रकार पवन पांडे जी , संपादक आलोक निगम जी, पत्रकार पवन खरवार , भगवान झा जी, संतोष पांडे जी ,अवधेश मिश्रा जी, अर्जुन कपूर जी ,मीना कपूर जी ,पुजारी पंकज जी, सत्य देव पांडे जी उपस्थित रहे