लखनऊ
जालसाज जीतू चावला कि नहीं हो रही गिरफ्तारी नाका पुलिस पर उठ रहे गंभीर सवाल।

जीतू चावला पर नाका थाने में जालसाजी समेत कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा
नाका थाना क्षेत्र के रहने वाले पार्टनर ने जीतू चाला पर लगाए गंभीर आरोप और दर्ज कराया मुकदमा।
नाका पुलिस पर उठ रहे सवाल आखिरकार जीतू चावला में ऐसा क्या है जो गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी जीतू चावला की नहीं हो रही गिरफ्तारी।
कई कंपनियां बनाकर धोखाधड़ी करने में माहिर जीतू चावला ने किया करोड़ों का गबन नाका पुलिस मेहरबान जालसाज जीतू चावला पर।