
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में गठित ए.एच.टी.यू टीम द्वारा 05 बाल श्रमिकों को किया गया रेस्क्यू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राहुल कुमार /नोडल अधिकारी एएचटीयू जनपद एटा के नेतृत्व में *“नो चाइल्ड लेबर अभियान”* के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एएचटीयू टीम व बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी जनपद एटा जनपद में गठित टीम के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली नगर से ईंट भट्ठा, होटल, ढाबे, दुकान, डेंटिंग पेंटिंग वर्कशॉप, मैकेनिक की दुकान आदि पर बाल श्रमिकों को तलाश करते हुए क्षेत्र के लोगों/अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु जागरूक किया गया । इस दौरान बाल श्रमिक 1. सूरज पुत्र प्यारे निवासी मंडी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर एटा उम्र 16 वर्ष को शाहिद व लालू डेंटिंग पेंटिंग वर्कशॉप के यहाँ कार्य करते पाया गया 2. रोहित पुत्र नरेंद्र निवासी गाजीपुर खेड़ा जनपद मैनपुरी उम्र 12 वर्ष को शाहिद व लालू डेंटिंग पेंटिंग वर्कशॉप के यहाँ कार्य करते पाया गया 3.काशिफ पुत्र अली निवासी इस्लामनगर थाना कोतवाली नगर उम्र 12 वर्ष को शाहिद व लालू डेंटिंग पेंटिंग वर्कशॉप के यहाँ कार्य करते पाया गया। 4. शहादत पुत्र बॉबी निवासी अहाता प्यारेलाल थाना कोतवाली नगर उम्र 11 वर्ष को मोटरसाइकिल मैकेनिक के यहाँ काम करते पाया गया 5. हैप्पी पुत्र स्वतंत्र निवासी अंबेडकर नगर थाना कोतवाली नगर उम्र 12 वर्ष को मोटरसाइकिल मैकेनिक के यहाँ काम करते पाया गया। कुल 05 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया ।श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*रेस्क्यू किये गये बाल श्रमिकों का विवरण
- सूरज पुत्र प्यारे निवासी मंडी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर एटा उम्र 16
- रोहित पुत्र नरेंद्र निवासी गाजीपुर खेड़ा जनपद मैनपुरी उम्र 12 वर्ष
- काशिफ पुत्र अली निवासी इस्लामनगर थाना कोतवाली नगर उम्र 12 वर्ष।
- शहादत पुत्र बॉबी निवासी अहाता प्यारेलाल थाना कोतवाली नगर उम्र 11 वर्ष।
- हैप्पी पुत्र स्वतंत्र निवासी अंबेडकर नगर थाना कोतवाली नगर उम्र 12 वर्ष।
रेस्क्यू टीम का विवरण–
- ए0एच0टी0यू0 प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार भारती जनपद एटा।
- श्री यादवेंद्र विक्रम श्रम प्रवर्तन अधिकारी जनपद एटा।
- श्री धीरज कुमार श्रम विभाग एटा।
- श्री सर्वेंद्र कुमार श्रम विभाग एटा।
- श्री दीपेंद्र कुमार श्रम विभाग एटा।
- उप निरीक्षक श्री भजनलाल डीसीआरबी एटा।
- आरक्षी सुरेश प्रताप ए.एच.टी.यू एटा।
- महिला आरक्षी भारती ए.एच.टी.यू एटा।
नोट:- इससे पूर्व जनपदीय एचटीयू टीम द्वारा 13 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है।