तमकुहीराज / गुरुवार के पूरे दिन जगह-जगह पर लोगों द्वारा विश्वकर्मा पूजन का दृश्य देखने को मिला।
यह त्योहार पूरे वर्ष मे एक बार आता है ।इस त्योहार को लेकर व्यवसायिक लोग जो लोहे आदि के औजार, मशीन व अन्य समान जैसे शिल्प या अन्य कलाकार आदि खासा उत्साहित रहते है।ऐसा मानाजाता है कि विश्वकर्मा भगवान ही ऐसे देवता है जो हर प्रकार के व्यवसायिक लोगों द्वारा श्रद्धा पूर्वक पूजे जाते है।और उनके आशीर्वाद से व्यवसाय निर्विघ्न फलता फूलता है।विश्वकर्मा पूजन का त्योहार प्रा
चीन काल से ही चला आ रहा है।
तमकुहीराज