हाथरस से बड़ी खबर हाथरस
जिलाधिकारी हाथरस के आदेश पर स्वास्थय विभाग और उपजिलाधिकारी ने मय पुलिस टीम के साथ सिकन्दराराऊ के मुस्कान हास्पीटल पर मारा छापा

हाथरस:-सिकन्दराराऊ कस्वा में आज उस समय हडकंप मच गया जब जिलाधिकारी हाथरस के आदेश से उपजिलाधिकारी सिकन्दराराऊ और समुदायक स्वास्थ केंद्र प्रभारी विवेक यादब व सिटी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने मय हमराह सहित कस्वा मे चल रहा मुस्कान हॉस्पिटल की जाँच पडताल करने पहुचे तब जांच के दोैरान पाया गया कि यह हास्पीटल अबैध रूप से चल रहा है टीम के पंहुचते ही डॉक्टर भाग जाने मे सफल हो गया वताया गया हे कि इस हॉस्पिटल में महिलाओं के ऑपरेशन किये जाते है जिसमे जच्चा बच्चा को अगर कोई परेशानी ज्यादा बढ़ जाये तो गम्भीर हालत में या तो अलीगढ़ रेफर करते हैं या फिर उसकी वही म्रत्यु हो जाती है पूर्व में कई मरीजो कि म्रत्यु हो चुकी है उपजिलाधिकारी सिकन्दराराऊ और सामुदाय स्वास्थ केंद प्रभारी ने मुस्कान हॉस्पिटल मे छापा मारा तो छापे के दौरान श्रीमती सरिता पत्नी सुरेश निवासी गांव पोरा व श्रीमती ममता पत्नी मनोज कुमार निवासी हुसेनपुर श्रीमती रानी पत्नी पुष्पेंद्र निवासी निवासी गांव जलालपुर एटा श्रीमती रिंकी पत्नी अनिल निवासी नगला महारी सिकन्दरा राऊ ने महिलाओं का बिना डिग्री बिना डॉक्टरों के महिलाओं का ऑपरेशन करके छोटे छोटे शिशुओं को जन्म दिया वही इस झोला छाप डॉक्टर ने रवि पत्नी छोटे निवासी एटा नूरबानो पत्नी आशिफ निवासी असोइ रुविना पत्नी इकबाल निबासी मोहल्ला कुरैशियान व्रजेश देवी पत्नी नेत्रपाल निवासी निवासी गांव नगला अतिया विमलेश पत्नी राजवीर निवासी नगला खन्ना को किसी को बुखार तो किसी के पेट दर्द की बजह से झोला छाप डॉक्टर ने इन सभी महिलाओं को अपने मुस्कान हॉस्पिटल में भर्ती कर रखा था तभी उपजिलाधिकारी व समुदायक स्वस्थ केंद्र प्रभारी ने अपनी टीम को आदेशित करते हुऐ अपने कर्मचारीओं को कहा कि सभी मरीजो को समुदायक स्वास्थ केंद्र पहुंचाओ और जो तखत पड़े हैं उनको नगरपालिका पहुचाओं उसके बाद केविन व ओटी व कमरे मेन गेट सील कर दो उसके बाद कर्मचारियो ने अवैध तरीके से संचालित इस हॉस्पिटल सील कर दिया टीम आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है