
…..50 लाख रुपए की स्मैक पाउडर के साथ चार अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार।
….. 247 ग्राम स्मैक पाउडर व दो मोटरसाइकिल बरामद।
शहजहाँपुर
मीरानपुर कटरा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
शहजहाँपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम व तिलहर क्षेत्राधिकारी परमानंद पांडे के कुशल निर्देशन में कटरा पुलिस ने 50 लाख रुपए की स्मैक पाउडर के साथ चार अन्तर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि मुखबिर की सूचना के अनुसार दिनांक 16/09 की रात्रि भनपुरा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान चार मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने अपना नाम आफताब पुत्र मच्छर खा निवासी ग्राम रामपुर नवदिया थाना खुदागंज मोनिस खान पुत्र असलम खान निवासी ग्राम बेहरा थाना फरीदपुर बरेली अमन पुत्र मोइनुद्दीन निवासी पडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली व सलमान पुत्र बुद्ध खाँ निवासी पडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली बताया है। मादक पदार्थ तस्करों के पास से 247 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस व सुपर स्प्लेंडर भी बरामद हुई है। पुलिस ने चारों मादक पदार्थ तस्करों को एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान उप निरीक्षक विजय पाल सिंह कांस्टेबल अर्जुन सिंह अंकुर मलिक निर्मल सिंह नितिन कुमार संदीप कुमार व रोनिश तोमर शामिल रहे।