भारतीय मजदूर संघ ने बड़ी धूम-धाम से मनाया विश्वकर्मा जयंती एवं श्रमिक दिवस समारोह ।

भारतीय मजदूर संघ के हेल्प डेक्स एवं कैम्प कार्यालय गाजियाबाद पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्य मंत्री मा .सुनील बराला ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे से विश्वकर्मा जयंती समारोह सरकारी तौर पर जिला स्तर पर मनाया जाएगा
श्री बराला जी ने कहा कि सरकार मजदूरों के लिए तमाम योजनाएं लेकर आई है मगर क्षेत्र मे पता लगा है कि श्रम विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मजदूरों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है
उन्होंने कहा कि योजनाओं में लापरवाही करने वाले अधिकारी बख्से नहीं जायेगे आगे श्री भराला जी ने कहा कि अतः शीघ्र ही श्रम बंधू कमेटी का होगा गठन । व नियमिता कराई जाएंगी बैठकें ।
जिससे अधिकतर मजदूरों की समस्याओं का समाधान किया जा सके ।
भारतीय मजदूर संघ पश्चिम संभाग के संगठन मंत्री शंकरलाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मजदूरों को मदद के लिए जो फार्म गठित हैं वह केवल श्रम बंधू कमेटी ही बचा है और उसकी भी मीटिंग अनेक वर्षों से नहीं हो रही है जिसके मजदूरों को आज बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।सरकार की छोटी-छोटी योजनाएं भी सरकारी अफसरों की लापरवाही के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है ।
विश्वकर्मा जयंती समारोह में भारतीय मजदूर संघ के सह जिला मंत्री सतीश ढिलोर नगर निकाय कर्मचारी संघ उ.प्र. के अध्यक्ष माली संघ के अध्यक्ष जगत राज माली संघ के महामंत्री चंद्रपाल सिंह नंदग्राम महिला प्रमुख सविता देवी कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ के जिला सयोजक रतन सिंह ।मीडिया प्रभारी गौरव भरदाज ।साप्ताहिक पैठ बाजार स्वमजदूर संघ महामंत्री प्रदीप जी व कोषाध्यक्ष रामनारायन शर्मा के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम का संचालन सतीश ढिलोर सहजिला मन्त्री ने किया कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सुशील कुमार चौहान ने सभी को धन्यवाद दे कर कार्यक्रम को समाप्त किया