
एक ही व्यक्ति को दो बार मरा दिखाकर परिजनों ने राजस्व अभिलेखों में कराई हेराफेरी।
दोषियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही। ( राजीव पांडेय एसडीएम )
एटा।तहसील अलीगंज जनपद एटा के अंतर्गत ग्राम कुडा नाउर में आशीष पुत्र बालिस्टर को दो बार मरा दर्शाकर उसके परिजनों ने राजस्व अभिलेखों में लेखपाल से मिलकर उसके हिस्से की जमीन जायदाद अपने नाम करा ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार कूड़ा नाउर के निवासी आशीष की पहले 10-3-2020 को मरा दिखाकर उसकी जायदाद को लेखपाल द्वारा उसकी मां किताबश्री के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर दिया।परन्तु मामला ने तब तूल पकड़ा जब परिजनों द्वारा मृतक के नाम पर किसान सम्मान निधि और अन्य लाभ लेने की कोशिश की गई,तब पता चला कि आशीष की मृत्यु तो 24-5-2020 को सिढ़पुरा थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में पेड़ से टकराने के कारण हुई,एडीएम एटा ने इस घपले की भनक लगने के उपरांत इसकी जाँच के लिए एसडीएम अलीगंज को निर्देशित किया,एडीएम राजीव पांडेय ने इस प्रकरण की गंभीरता को समझते ही जब जांच की तो मामला संदिग्ध लगा,इस घटना से पूरी तहसील में हड़कंप मचा हुआ है, जिस लेखपाल ने अपने उच्चाधिकारियों से मिलकर इस कारनामे को अंजाम दिया,वो आज मुँह छुपाए छुप गया है, उधर आशीष के परिजनों में उनकी माँ किताबश्री उसका भाई जीवाराम अब कहते फिर रहे हैं, की इस प्रकरण में तारीखों का गलती से हेरफेर हो गया है, दूसरी तरफ लेखपाल ने आशीष के परिजनों से इस बात का एफिडेविट भी बनवा लिया है, इस मामले की गंभीरता के बाबत जब एसडीएम राजीव पांडेय से पत्रकारो नवजानकारी की तो उन्होंने बताया मामला मेरे संज्ञान में आया है मामले की जाँच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी