
#Prayagraj…
सरकारी नौकरियों में 5 साल संविदा के खिलाफ छात्रों का हल्ला बोल, पुलिस ने भांजी लाठियां
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के सरकारी नौकरियों में शुरुआती 5 साल संविदा पर रखने के प्रस्ताव का राज्य में जमकर विरोध हो रहा है। लखनऊ, अमेठी, बरेली और प्रयागराज में सरकार के इस प्रस्तावित नियम के खिलाफ छात्र और युवा सड़कों पर उतर आए। प्रयागराज में इस दौरान पत्थरबाजी की घटना भी हुई। छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कुछ युवाओं को हिरासत में भी लिया गया। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को बेरोजगारी का मुद्दा बनाया है। आज दिन भर ट्विटर पर #राष्ट्रीयबेरोजगारीदिवस ट्रेंड करता रहा।