
*#Kanpur….* *बेटी को प्रेमी की बाहों में देख पिता के सिर पर सवार हुआ खून* *दोनों को कुल्हाड़ी से काट डाला* *रक्तरंजित कुल्हाड़ी समेत आरोपी पिता गिरफ्तार* कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के खनपना गांव में पिता ने बेटी की उसके प्रेमी के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। प्रेमी के बीचबचाव करने पर आरोपी ने उसकी भी पिटाई की। युवक के गले पर पैर रखकर दबाने से उसकी हालत खराब हो गई। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रक्तरंजित कुल्हाड़ी समेत आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पिता पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी केशव कुमार चौधरी व एएसपी ने छानबीन की। गजनेर के खनपना गांव में शिवनाथ की बेटी बिटान (19) का पड़ोसी राम खिलावन के बेटे अवधेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था।