ब्रेकिंग लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश है कि देश नशा मुक्त होगा ।

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों का पूरी तरह पालन करने के लिएबाजार खाला पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वालो पर कस रही शिकंजा बाजार खाला पुलिस दिख रही एक्टिव*।
लखनऊ CP के आदेशों पर लगातार अपराध व अपराधियों की धड़पकड़ में जुटी बाजार खाला पुलिस को मिल रही कामयाबी।
एसीपी बाजार खाला अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बाजार खाला विजयेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश पर काम कर रहे चौकी प्रभारी गुलजार नगर नंदू सिंह ने नशे का कारोबार करने वाली एक महिला को धर दबोचा।
लोगो को नशे की आगोस में ढकेलने वाली व महिला सुधा अवस्थी को दबोच कर डाला सलाखो के पीछे।
गिरफ्तार महिला सुधा अवस्थी के कब्जे से 45 पुड़िया गांजा व 47 ग्राम स्मैक व बिक्री के 840 रुपय भी किया बरामद ।