शाहजहांपुर क्रीडा भारती शाहजीपुर के द्वारा मोहल्ला रोशनगंज में इस वैश्विक महामारी करोना से हम सबके स्वस्थ को बचाने की

जिम्मेदारी में अहम भूमिका निभाने वाले नगर निगम के सफाई कर्मचारी की महत्वपूर्ण योगदान रहा है इन सब को सूत्र में पिरो कर संगठित रखकर ध्यान में रखते हुए और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ में रहे नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी गौतम मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सी बी सिंह का करोना योगदान सम्मान से सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त सफाई नायक इफ्तेखार हुसैन खा सहायक सफाई नायक रवि कुमार व सफाई कर्मी ब्राह्मदेव दिनेश विजय रंजीत सर्वेश दिनेश राम अवतार राम आसरे श्री कृष्णा प्रदीप सरोजिनी अन्य को क्रीडा भारतीय के महानगर अध्यक्ष डॉ पुनीत मनीषी महामंत्री निखिल मिश्रा मंत्री विजय अग्रवाल संरक्षक ओकार मनीषा सदस्य उर्वशी श्रीवास्तव वार्ड डॉक्टर गौरव कौशल ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सभी को शाल ओढ़ाकर तथा माला पहनाकर व सामान्य पत्र के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस सम्मान को सफल बनाने में सदस्य पीयूष मिश्रा कुलदीप डॉक्टर सवप्रिल यादव विकास सैनी का विशेष सहयोग रहा
About The Author
Post Views: 0