
ओबीसी महांसभा नें ADM साहब कासगंज को सौंभा 16 सूत्रीय मांग पत्र
ओबीसी महांसभा कासगंज टीम नें प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार हमदर्द के नेतृत्व में कलैक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया इसमें ओबीसी महांसभा नें मांग की कि प्रदेश सरकार जल्द विषेश सत्र बुला कर जातिय जनगणनां कराई जाए जिसमें ओबीसी का अलग काॅलम हो,
संविधान के अनु:16(4) के तहत ओबीसी की संख्या के अनुपात में शासकिय अशासकिय समस्त क्षेत्रों में 54% प्रतिनिधित्व लागू किया जाए एवं मंडल आयोग की अनुशंसाओं को पूर्णत: लागू करनें एवं ओबीसी की संख्या के अनुपात में विधानसभा में एवं लोक सभा में 353 सीटें आरक्षित करानें हेतु प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेंजें
केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे सहित अन्य शासकीय विभागों का निजीकरन बंद हो ताकि देश कुछ पुजीवादी घरानों के ही हाथों में न चला जाए
इसी तरह के 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार हमदर्द, जिलाध्यक्ष कैलाश प्रजापति, शिव शंकर , रामांंनन्द, योगेन्द्र सिंह योगी, भगवती प्रसाद , ओमकार ,जगदीप सिंह,महावीर सिंह ,धीरज कुमार उपस्थित रहे