6 माह बाद तहसील- दिवस का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित एल० वाई०डिग्री कालेज में किया गया

(फर्रुखाबाद)-जिलाधिकारी ने तहसील- दिवस में(सम्पूर्ण-दिवस) ने समस्याओं को सुना
आज लाकडाउन के लगभग 6 माह बाद तहसील- दिवस का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित एल० वाई०डिग्री कालेज में किया गया तथा जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जनता से रूबरू होकर समस्याओं को सुना।
इस बीच आने वाले फरियादियों का थर्मल स्क्रीनिंग तथा सेनेटाइजर का प्रयोग कराया गया।कोरोना माहमारी की वजह से तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कड़े इंतजाम किये गये।बिना मास्क व सेनेटाइजर के कोई फरियादी अंदर नहीं जाने दिया गया। उधर कायमगंज के उपजिलाधिकारी सुनील यादव भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता ने अपने शिकायती पत्र के द्वारा ग्राम गठवाया के मगटई के दबंग भूमाफिया प्रधान दिनेश चंद्र प्रजापति की शिकायत की है।जिसमें कहा गया कि दबंग प्रधान दिनेश चंद्र ने अपने सहयोगियों नानिकराम, होतेलाल, दुर्विजय,सुमेर,रामबाबू, रनधीर, अहिवरन,जयसरन,आदि के सहयोग से भारतीय किसान यूनियन के रामसनेही पुत्र परमेश्वर दयाल की गाटा सं०28 में जबरन रास्ता निकाल रहा है।परन्तु राजस्व विभाग द्वारा की गयी जांच में पीड़ित के मारूसी नंम्बर में कोई भी रास्ता या पगडण्डी नहीं है।ऐसे ही भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी ने अपने शिकायती पत्र को देकर कायमगंज क्षेत्र के मदनपुर तथा बड़ा गाँव में लगभग 75 बीघा जमीन है जिसमें से 10 बीघा जमीन उन्होंने गौ सेवा के लिए टिकैत पंचायती राज को दान की है जब हम उस पर निर्माण कराने के लिए पहुंचे।तो देखा वहां के लोगों ने उस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है।किसान यूनियन के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी से शीघ् ही कब्जाधारकों पर कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के अलावा पुलिस अधीक्षक डा०अनिल मिश्रा,सी० ओ० राजवीर सिंह,
सी०एम०ओ०,कोतवाली प्रभारी डा०विनयप्रकाश,नायब तहसीलदार पवन गुप्ता,सहायक राजस्व अधिकारी सतेंद्र कटियार, आदि अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks