कोविड-19 के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

कोविड-19 के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं

कान्टेक्ट ट्रेसिंग, सर्विलान्स व टेस्टिंग की व्यवस्था व प्रगति की रैण्डम चेकिंग व पर्यवेक्षण की स्थिति को सुदृढ़ किया जाए

आगामी चार सप्ताह की आवश्यकताओं का अभी से आकलन कर बेड्स की संख्या, जरूरी दवाओं, आॅक्सीजन व मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए

होम आइसोलेशन के मरीजों के निगरानी तंत्र को और सुदृढ़ किया जाए तथा उनके स्वास्थ्य का नियमित आकलन व जरूरी होने पर कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती कराया जाए

राजेन्द्र कुमार तिवारी,
मुख्य सचिव

दिनांक: 15 सितम्बर, 2020

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में कोविड-19 के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु राज्य स्तर पर ऐसा मैकेनिजम डेवलप किया जाए जिससे जनपद स्तर पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस व टेस्टिंग की स्थिति व प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा हो सके। डिस्ट्रिक्ट कमाण्ड सेण्टर प्रतिदिन उक्त सूचना स्टेट कमाण्ड सेण्टर को अवश्य उपलब्ध करायें और स्टेट कमाण्ड सेण्टर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर फोन के माध्यम से रैण्डम आधार पर लोगों से सम्पर्क स्थापित कर क्रास चेकिंग व उनका फीडबैक प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि स्टेट कमाण्ड सेण्टर में प्राप्त सूचनाओं का दैनिक अनुश्रवण कर जनपदों में चिकित्सा सेवाओं व जरूरी सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जाये। उन्होंने कहा कि हल्के लक्षण या बगैर लक्षण वाले मरीज, जो होम आइसोलेशन में है, उनका सतत् पर्यवेक्षण किया जाए तथा जरूरी होने पर उन्हें तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती कराया जाये। कोविड रोकथाम में कान्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग तथा सर्विलांस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आवश्यक होने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए अतिरिक्त टीमें गठित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन इलाकों से अधिक केस आ रहे हैं, उनकी समीक्षा कर ली जाए तथा तद्नुसार टेस्टिंग, कान्टेक्ट टेªसिंग व सर्विलान्स के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। इसके अलावा प्रत्येक कोविड हाॅस्पिटल में बेडों की संख्या बढ़ायी जाए तथा तद्नुसार दवाओं, आॅक्सीजन व आवश्यक मैनपावर का आकलन कर उसकी उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी चार सप्ताह के लिए दवाओं, मैनपावर व आॅक्सीजन आदि की आवश्यकता का आकलन कर अभी से आपूर्ति के आदेश निर्गत कर दिए जाएं ताकि जरूरत पड़ने पर वह सब उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है उसका आकलन कर तदनुसार जरूरी व्यवस्थाएं की जाए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, सचिव चिकित्सा शिक्षा अमित गुप्ता, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 के0के0 गुप्ता सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks