
राहत सामग्री के साथ अर्थरा पहुंचे रंजीत सिंह यादव।================================ अर्थरा व नगला बिजौरी के अस्सी परिवारों को उपलब्ध कराया राशन।================================== एटा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना काल में मारहरा विधानसभा के हजारों परिवारों को राहत के रूप में राशन बांट चुके सपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव सोमवार को अपनी टीम के साथ अर्थरा पहुंचे। जहां उन्होने नगला बिजौरी व अर्थरा के अस्सी परिवारों को राशन उपलबध कराया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय डाक बगलिया जी टी रोड एटा से जिला महासचिव भूपेंद्र प्रजापति ने राशन सामग्री से लदे वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव ने कहा कि कोरोना के कारण सरकार द्वारा लगाए गए देश व्यापी लॉक डाऊन मे जहां गरीब और मजदूर परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । वहीं हमारे नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर हम निरन्तर लोगों की सहायता कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष तहसीलदार सिंह बघेल ने कहा कि जनता अब प्रदेश में परिवर्तन चाहती है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फईमुद्दीन वारसी, अनु0जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सागर, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह कश्यप, मुकेश सिंह धनगर, अविनाश यादव उर्फ जीतू, विपिन यादव, गोपाल बघेल, सचिन यादव, राहुल यादव, प्रशान्त यादव, जैनुल आब्दीन वारसी, दीपक यादव, अक्षय यादव युवी, बबलू खाँ, असलम खाँ, सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।