यूजीसी एक्ट तुरंत रद्द हो। संतोष उपाध्याय
बरेली । भगवा परिषद की एक आवश्यक मीटिंग जिला कार्यालय पर हुई जिसमें परिषद के प्रदेश प्रवक्ता संतोष उपाध्याय ने केंद्र सरकार से यूजीसी एक्ट तुरंत रद्द करने की मांग की है उन्होंने कहा कि यह एक्ट कुछ उसी तरह है जिस तरह अंग्रेजों का फूट डालो राज करो की नीति थी ।

जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुबोध अस्थाना ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार से सवाल किया कि जब कहीं से इस एक्ट को लागू करने की कोई मांग नहीं हो रही थी तो सरकार को इसे लागू करने के पीछे क्या मंशा थी । इस कानून से आपसी वैमनस्यता बढ़ेगी अतः इसको तुरंत वापस ले लेना चाहिए।
मीटिंग में सुनील सक्सेना मिलन, दिवाकर आर्य,रवि सक्सेना ,रक्ष पाल सिंह,शैलेन्द्र सक्सेना शैलू, आशीष सक्सेना, विकास सक्सेना नीटू, अवधेश कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा महंत, प्रदीप गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, गौरव पांडे, गौरव मिश्रा, बिट्टू मेहता , महेंद्र राठौर,मोहित शर्मा,अभिषेक शंखधार, दीपक सक्सेना, विमल सक्सेना, योगेंद्र श्रीवास्तव, सचिन कंचन आदि उपस्थित थे।